तेज रफ़्तार कार ने 3 बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, तीनो की मौत…
छत्तीसगढ़ के रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में बैतलपुर के पास तेज रफ़्तार कार ने 3 बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में 1 बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी और 2 लोगों ने सरगांव हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.
हादसे में शामिल लोगों की पहचान मृतक साध राम रात्रे, पिता मूल चंद, 62 साल, ग्राम नारायणपुर, चरन रात्रे, पिता साध राम, उम्र 32, नारायणपुर, सरस पिता, भागवत रात्रें, उम्र 35 साल, घुरू अमेंरी बिलासपुर के रहने वाले थे. सरगांव थाना प्रभारी ने 3 युवको के मौत की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार सरगांव थाना अंतर्गत रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में बैतलपुर के अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास रायपुर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार महिन्द्रा कार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी, जिसमे 3 लोगों मौत हो गई.
बुजुर्ग महिला को अकेली पाकर घर में घुसे चोरों ने लूटपाट को दियाअंजाम