
बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की योजना से अवगत कराया। उन्होंने गोबर से बिजली बनाने वाली योजना को लेकर कहा अब गांव-गांव में बिजली बनेगा। मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बंशी पटेल मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुंचे हुए हैं. जहां बीते दिनों 2 अक्टूबर को विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए, जिले वासियों पर सौगातों की बौछार किया। आज रविवार को बेमेतरा के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से रूबरू हुए, जहां उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में सविस्तार जानकारी दी। वही बिजली बनाने वाली योजना को लेकर भी बात की।
सीएम भूपेश बघेल पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का अब गांव-गांव बिजली उत्पादन करेगा जहां गोबर से बिजली से बिजली बनेगा, साथ गौठान में तेल पेराई के काम भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवाल जिले में डॉक्टरों की कमी पर कहा कि सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं, हमारे छत्तीसगढ़ में 7000 लोगों के पीछे एक डॉक्टर है। इसके बढ़ाने के लिए गांव हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं जिससे डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके।
जिले में 2 साल पहले मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए शुगर मिल की घोषणा लेकर उन्होंने कहा कि शुगर मिल की जगह अब जीले में एथेनॉल प्लांट खुलेंगे, वहीं छत्तीसगढ़ में उस हिसाब से गन्ना उत्पादन भी नहीं हो रहे हैं जिससे सुगर मिल संचालित हो सके । जिसके चलते उनके जगह एथेनॉल प्लांट लगाए जाएंगे , केंद्र के कृषि कानून बिल को लेकर सरकार केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा केंद्र के कृषि कानून पूर्णता किसान विरोधी है आज उन्हें पंजाब में फिर से मंडी चालू करने पर काम करना पड़ रहा है अगर यह मंडी प्रक्रिया अगर शुरू से होती तो आज यह स्थिति नहीं आती.