बिलासपुर जेल में एक पॉजिटिव, सभी बंदियों व स्टाफ की हो रही टेस्टिंग
बिलासपुर। बिलासपुर सेंट्रल जेल में स्वास्थ्य विभाग की टीम आज सुबह पहुंची है। स्वास्थ विभाग की टीम जेल के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की स्वास्थ्य जांच कर रही है। कुछ कैदिओं को बुखार आने की खबर से जेल के अधिकारियों समेत पूरा प्रशासन तेजी से सक्रिय हुआ है। आज सुबह एक कैदी के संक्रमित होने की खबर से मचा हड़कंप। इसके बाद सभी अधिकारियों कर्मचारियों की टेस्टिंग इस वक्त चल रही है। वही जिस कैदी के संक्रमित होने की जानकारी मिली है उसे एंबुलेंस से कोविड-19 अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही है।
साप्ताहिक बाजार नहीं लगाने की मुनादी, फिर उमड़ी भीड़
कोरोना संक्रमण के बढ़ते दबाव को देखते हुए अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग से लगे ग्राम भिट्टीकला में ग्राम पंचायत द्वारा साप्ताहिक हाट-बाजार नहीं लगाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए बकायदा कोटवार से मुनादी भी कराई गई थी, लेकिन यहां रोजाना लग रहे बाजार के बाद भी साप्ताहिक बाजार में कुछ ऐसी भीड़ उमड़ी कि लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया है।