इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बालकनी में लटके लोग

मुंबई। कुर्ला के पास लोकमान्य तिलक नगर रेलवे स्टेशन के करीब स्थित रेल व्यू इमारत में शनिवार दोपहल भीषण आग लग गई है। इस दौरान जान बचाने के लिए कई लोग इमारत के फ्लैटों की बालकनियों में लटके हुए जान बचाने के गुहार लगाने लगे।
बीएमसी के अनुसार, आग की जानकारी आज दोपहर 2.43 बजे मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और महानगरपालिका के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां पहुंची हैं। म्हाडा की एमआईजी बिल्डिंग रेल व्यू के 12वें मंजिल पर आग लगी है। बीएमसी ने इसे लेवल एक की आग घोषित किया है। जिसे बाद में दो लेवल घोषित कर दिया गया। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के रेल व्यू इमारत में कई लोग फंसे हुए हैं । फिलहाल दमकल कर्मियों की ओर से उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।