
रायपुर। हसदेव अरण्य क्षेत्र के नो गो एरिया को बचाने के लिए मदनपुर और आसपास के गावों से 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर रायपुर पहुचे आदिवासियों के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिहदेव ने बड़ी बात कह दी है। टीएस सिहदेव ने आदिवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं भी चाहते है कि यूपीए सरकार द्वारा तय किए गए नो गो एरिया में किसी भी सूरत में कोयला खनन ना हो। उनहोंने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा एक लक्ष्मण रेखा खीच दी गई है और किसी भी सरकार को उस लक्ष्मण रेखा को पार नही करना चाहिए क्योकिं लक्ष्मण रेखा को पार करने वाले का हस्र अच्छा नही होता है। उन्होने आदिवासियों को कहा कि वे वर्तमान में इस विषय पर कुछ करने की स्थिति में नही है लेकिन आदिवासियों की मंसा से वे मुख्यमंत्री को अवगत करा देंगे। गौरतलब हो कि यूपीए काल में मनमोहन सिंह की सरकार ने हसदेव अरण्य के जिन क्षेत्रों को नो गो एरिया घोषित कर दिया था छत्तीसगढ़ की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने उस नो गो एरिया में अदानी को कोल खनन की अनुमति दे दी है जिसका स्थानीय आदिवासी समुदाय विरोध कर रहा है। गौरतलब यह भी है कि रमन सिंह शासनकाल में जब नो गो एरिया में कोल खनन की अनुमति दी जा रही थी तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्कालिन बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था और राहुल गाँधी ने खुद मदनपुर पहुँच कर आदिवासियों को आश्वस्त किया था कि कांग्रेस सरकार आने पर नो गो एरिया में कोल खनन की अनुमति नही दी जाएगी। लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद राज्य सरकार द्वारा नो गो एरिया में कोल खनन की अनुमति दिए जाने से आदिवासी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
मंत्री टीएस सिहदेव ने पूरे मसले को लेकर क्या कहा आप भी सुनिए-