नई दिल्ली। एयरपोर्ट (Airport) पर विमान लैंडिंग (plane landing) के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एरोप्लेन में आग लग गई। विमान में लगी आग से बचने के लिए यात्रियों ने इमरजेंसी गेट से कूदकर अपनी जान बचाई । जानकारी के अनुसार अमेरिका (America) के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि 126 लोगों को ले जा रहे डोमिनिकन रिपब्लिक एयर कैरियर रेड एयर से संबंधित एक विमान मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग गियर गिरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
🚨#BREAKING: Aircraft catches fire as its landing gear collapsed
Multiple Emergency crews are currently at the scene as Red Air aircraft catches fire as its landing gear collapsed after landing at Miami International Airport All passengers been evacuated pic.twitter.com/3D8Ioak9kn
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) June 21, 2022
अधिकारियों ने कहा कि विमान में तुरंत आग लग गई, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। यह आग डोमिनिकन गणराज्य के सैंटो डोमिंगो से संयुक्त राज्य अमेरिका के मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली रेड एयर की उड़ान पर लैंडिंग गियर के गिरने के कारण लगी थी। उन्होंने कहा कि विमान में 126 लोग सवार थे और उनमें से तीन को मामूली चोटों के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अन्य यात्रियों को विमान से टर्मिनल तक ले जाया जा रहा था।
🚨#UPDATE: New video shows moment’s after when the Red Air plane's caught fire when the landing gear collapsed on the runway catching the aircraft on fire three people are injured and There were about 126 people on board the airline pic.twitter.com/8ker38qn3p
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) June 21, 2022