कफ्र हलाब (सीरिया): सीरिया के उत्तर-पश्चिम में जिहादियों के गढ़ पर सीरियाई शासन के हमलों में नौ बच्चों सहित कम से कम 21 नागरिक मारे गये हैं। सीरिया ने पिछले महीने जिहादियों के इस गढ़ पर बमबारी तेज कर दी है। एक पर्यवेक्षक ने यह जानकारी दी।
दमिश्क और इसके रूसी सहयोगी ने जिहादी बहुल इदबिल प्रांत और पड़ोसी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों पर दो दिनों से बमबारी तेज की है। ब्रिटेन के सीरियन आॅब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार रविवार और सोमवार को क्षेत्र में बमबारी में कुल 31 नागरिक मारे गए हैं।
पर्यवेक्षक के मुताबिक, अलेप्पो प्रांत के पश्चिमी छोर पर कफ्र हलाब के गांव में एक व्यस्त सड़क पर मंगलवार को हमले हुए जिसमें कम से कम नौ नागरिकों की मौत हो गई। एक छायाकार ने बताया कि सड़क में छत-विक्षत शव पड़े हुए हैं और कई दुकानें ध्वस्त हो गई हैं।