
रायपुर। राजधानी रायपुर में जयस्तंभ चौक के पास स्थित पुराने नगर निगम कार्यालय के कैंपस में मंगलवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते भीषण आग की लपटे उठने लगी। बताया जा रहा है कि वहां रखे कबाड़ और कचरे में लगी थी, जो पूरे कैंपस में फैल गई। आग की वजह से पूरे इलाके में धुएं का गुबार छाया हुआ है। जिसकी वजह से आसपास के दुकानों और बाजार में हड़कंप मच गया। हालांकि इस आगजनी से किसी प्रकार के जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।