दुर्ग। भिलाई पावर हाउस मार्केट में तीन मंजिला कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
पावर हाउस की जवाहर मार्केट में प्रकाश गार्मेंट्स नाम से तीन मंजिला दुकान है। तीनों मंजिल में कपड़े रखे हुए हैं। इस दुकान की दूसरी मंजिल से बुधवार रात करीब 9 बजे धुंआ निकलता दिखा। जिसके बाद वहां आग की लपटें उठने लगीं। इससे बाद मार्केट बंद करवाई गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और फोम व पानी से तीन- चाऱ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पावर हाउस मार्केट के व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि घटना के समय गणेश विसर्जन के लिए प्रतिमा ले जाई गई है। इस दौरान पटाखा फोड़ने के चलते आग लगी है। व्यापारियों ने इसे बड़ी लापरवाही बताते हुए पुलिस को जिम्मेदार बताया है। वहीं पुलिस का कहना है कि तीन मंजिला दुकान की दूसरी मंजिल में आग लगी है। उसका सामने का शटर बंद रहता है। इससे पटाखे की चिंगारी अंदर तक नहीं जा सकती है। पुलिस का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से भी लग सकती है। जांच में इसका पता चल जाएगा कि आग किस चीज से लगी है।