छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के माड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 3 नक्सलियों के शव बरामद
छत्तीसगढ़ के कांकेर के माड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर आ रही है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बस्तर आईजी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 3 नक्सलियों के शव के साथ हथियार बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा पर माड़ इलाके में चल रही मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है. कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर झूम उठा राजधानी रायपुर