सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर
दंतेवाड़ा। जिले गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमलनार के जंगलो में तड़के सुबह डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली मारी गई है। मुठभेड़ स्थल से 2 देशी बन्दूक, काली वर्दी, पिठ्ठू, 2 किलो आईईडी सर्चिंग के दौरान बरामद हुआ है। मुठभेड़ स्थल से जवान सुरक्षित लौट चुके हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में 24 वर्षीय महिला नक्सली वाइको पाइके नक्सलियों की 16 नम्बर प्लाटून की सदस्य के मारे जाने का दावा किया है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बढ़ गई है। बीते 17 मई को खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ के सुकमा के सिलगेर गांव में पुलिस कैम्प पर नक्सलियों ने गोलीबारी की। नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस कैंप जलाने की कोशिश की। सुरक्षाबल पर पत्थर फेंके गए। ग्रामीणों के बीच छुपे नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई जिसके बाद सुरक्षाबल ने भी फायरिंग की. फायरिंग में 3 ग्रामीण मारे गए. कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है।