
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिला के सरहदी क्षेत्र में आज सुबह 9 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में पुलिस ने एक 25 लाख की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने घटना स्थल से महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया है। सुरक्षाबलों ने मौके से इंसास राइफल, गोला-बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की है। मृत महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना गीदम और बीजापुर के भैरमगढ़ सीमावर्ती गांव नेलगोड़ा एकेली और बेलनार में बड़ी संख्या में माओेवादी इकट्ठे हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम सर्चिंग पर निकली थी इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों के आता देख जंगल में फायरिंग शुरू कर दी। बाद में दोनो तरफ की हुई फायरिंग में एक महिला माओवादी मारी गई। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है।