शहर को दहलाने की साजिश! सीएम और गृहमंत्री को मिला बम ब्लास्ट का धमकी भरा मेल
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कैबिनेट मंत्रियों को धमकी भरे ईमेल आए हैं। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि यह धमकी भरे ईमेल सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर को भेजे गए। ये सभी मेल आईडी Shahidkhan10786@protonmail.com से भेजे गए थे। ईमेल पर लिखा गया, “अभी जो पिक्चर का ट्रेलर दिखाया गया, उस पर क्या विचार हैं? अगर हमें 25 लाख डॉलर नहीं दिए गए तो हम कर्नाटक में बस, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और सार्वजनिक जगहों को निशाना बनाएंगे।”
मेल में आगे कहा गया, “हम तुम्हें एक और ट्रेलर दिखाना चाहते हैं। हम अंबारी उत्सव बस में ब्लास्ट करेंगे। हम सोशल मीडिया पर अपनी मांग उठाएंगे और तुम्हें भेजे ईमेल के स्क्रीनशॉट डालेंगे। अगले धमाके के बाद हम ही जानकारी ट्वीट करेंगे।”