रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस हादसे में मरने वाले युवक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि हादसे के वक्त विधानसभा की रोड पर ट्रैफिक बिल्कुल भी नहीं था। एक कार सड़क के किनारे से दूसरी ओर जाने के लिए मुड़ रही थी। तभी सामने से तेजी से आ रही बाइक, सीधे कार से जा टकाई। बाइक पर बैठे दोनों युवक उछलकर गिर पड़े। दोनों के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं।
कार चालक ने ही एंबुलेंस और पुलिस को जानकारी दी। कार में उसका परिवार मौजूद था। कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस की मदद से युवकों को अस्पताल भेजा गया। जहां एक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया है। गाड़ी नम्बर के आधार पर घायल की पहचान तारकेश्वर वर्मा निवासी तुलसी गांव के रूप में हुई।