7 साल के मासूम बच्चे को बेरहम कार चालक ने रौंदा, इलाज के दौरान हो गई मौत …

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बीते मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 7 साल के मासूम बच्चे को बेरहम कार चालक ने रौंद डाला। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी में हुआ, जहां भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव का बेटा स्वतंत्र सिंह देव अपनी बुआ के घर आया हुआ था। बच्चा घर के बाहर कॉलोनी में खेल रहा था, मासूम स्वतंत्र खेलने के दौरान बच्चों से अलग होकर सड़क के बीच बैठकर कुछ चीज उठा रहा है या फिर बैठकर कुछ करने की कोशिश कर रहा है।
इसी दौरान कार मोड़ से टर्न लेकर आई और उसे कुचल दिया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया।
पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अगर इस बार आश्वासन दिया तो.. SI परीक्षार्थी ने दे दी धमकी