
कोरबा। युवती को शादी का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था। जब पीड़िता को इसकी जानकारी हुई तो उसने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पहरिया गांव निवासी संदीप साहू(23) का एक युवती से पिछले 3 साल से प्रेम संबंध था। संदीप ने युवती को शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। कुछ समय पहले जब युवती ने आरोपी से शादी की बात कही तो वह मुकर गया। युवती को पता चला कि संदीप किसी और से शादी करने वाला है। जिसके पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है।