CRIME NEWS : एक ही परिवार के 3 लोगों की बेरहमी से हत्या, एक का सिर धड़ से किया अलग
मंडला। जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम पातादेई में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपी ने पति- पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था। मोहगांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नर्मद सिंह पिता मान सिंह वरकड़े (62 वर्ष),सुकरती बाई पति नर्मद सिंह वरकड़े (57 वर्ष),कुमारी महिमा पिता सुंदर लाल बरकड़े (12 वर्ष) की गला काटकर हत्या कर दी गई है। आरोपी ने सुकरती बाई का सर धड़ से अलग कर दिया है। ये सभी मृतक ग्राम पातादेई के निवासी है।
घटना की सूचना मिलते ही मोहगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वारदात को किसने और किस कारण से अंजाम दिया है।