खत्म हुआ ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, हिंदू पक्ष के वकील ने शिवलिंग मिलने का किया दावा
उत्तरप्रदेश। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे सोमवार को पूरा हो गया। सोमवार को टीम ने नंदी के सामने बने कुएं का सर्वे किया। हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया है कि कुएं के अंदर शिवलिंग मिला है। उसकी प्रोटेक्शन लेने के लिए वे कोर्ट जाएंगे। इससे पहले सर्वे में शामिल होने से आर पी सिंह को रोका गया। उनपर सर्वे की बातों को बाहर बताएं जाने के आरोप लगे हैं।
इससे पहले रविवार को पश्चिमी दीवार, नमाज स्थल, वजू स्थल, के अलावा तहखाने में भी सर्वे किया गया था। सर्वे को देखते हुए सोमवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गोदौलिया से मैदागिन तक सभी दुकानें बंद करा दी गई थीं। इसके अलावा पूरे 2 किलोमीटर के दायरे में फोर्स तैनात की गई। कल के मुकाबले आज फोर्स ज्यादा तैनात की गई। बाहर यूपी पुलिस और पीएसी के जवान लगाए गए थे तो परिसर क्षेत्र में सीआरपीएफ तैनात की गई।
ज्ञानवापी मस्जिद के दूसरे दिन के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि सर्वे में जो मिल रहा है, वो उनके पक्ष में है। हालांकि, कोर्ट की ओर से गोपनीयता को लेकर सख्त हिदायत की वजह से कोई भी पक्ष इसे लेकर सीधे कुछ बताने से बचने की कोशिश कर रहा है।