छत्तीसगढ़
हाथियों के दल से दहशत में ग्रामीण, महिला को पटक-पटक कर मार डाला
धमतरी। जिले के ग्राम पारधी के घटवारी पारा में हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को तोड़ डाला और एक महिला को कुचलकर मार डाला। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
ग्राम झुरातराई पंचायत के आश्रित ग्राम पारधी घटवारी पारा में देर रात करीब 2 बजे हाथियों के दल ने हमला बोल दिया। इस दौरान 30 वर्षीय सुकमा बाई कमार के घर को तोड़कर तहस नहस कर दिया। इसके बाद हाथियों ने उसकी पटक पटक कर जान ले ली। हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए रात में पारधी घटवारी पारा के लोगों को गजराज वाहन से सुरक्षित स्थान पर ले गए थे, लेकिन महिला उधर कब चली गई, किसी को पता नहीं चला। उत्तर, दक्षिण सिंगपुर और दुगली रेंज के वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगाह रखी हुई है।