रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिली है। लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं इस घटना सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घटनास्थल पर पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद हैं।
मिली जानकरी के अनुसार रायपुर के तिल्दा क्षेत्र के घर में 4 लोगों की लाश मिली है। जिसमें पति-पत्नी समेत दो बच्चों की लाश मिली है। बताया जा रहा है पत्नी की लाश पंखे में लटकी मिली है।
एक ही परिवार के जिन चार लोगों की लाश मिली है। उसमें मृतक पंकज जैन,पत्नी रुचि जैन,बिट्टू 11 वर्ष,भैय्यू 8 वर्ष का शव बरामद हुआ है। घर का दरवाजा अंदर और बाहर से बन्द था। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से ही आसपास के एरिया को सील कर दिया गया था । वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर आईजी ओपी पाल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की टीम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।