
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बता दें एयरपोर्ट के रनवे पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ है। इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलट सवार थे। जिसमें दोनों पायलट की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस हादसे में 2 पायलट की मौत हो गई है। इस हादसे में जान गवाने वाले पायलट का नाम कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव है।
वहीं इस हादसे को लेकर रायपुर पुलिस ने जानकरी दी है कि रायपुर एयरपोर्ट पर आज रात करीब 9.10 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कथित तौर पर कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव एयरपोर्ट पर फ्लाइंग प्रैक्टिस कर रहे थे। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है।
बता दें कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। राज्य सरकार का अगुस्टा नामक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 2 पायलट की मौत हो गई है। रनवे के आखरी छोर पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी थे।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस हादसे को लेकर ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है- अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
धरमलाल कौशिक ने कहा- हमारे लिए अपूरणीय क्षति
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है। इस घटना में हमारे दो जबाज पायलटों की मौत हो गयी। हमारे लिये अपूरणीय क्षति है।