रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर केंद्र सरकार की एक टीम पहुंची हुई है। इस टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर के डुमरतराई और अमलीडीह में निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। लोगों से बात कर उनकी परेशानियों को जाना। इन समस्याओं को दूर करने के लिए रायपुर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। केंद्र सरकार के अधिकारी अभिषेक मिश्रा जब रायपुर पहुंचे तब नगर निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता योजना राजेश शर्मा, प्रभारी कार्यपालन अभियंता राजेश राठौर, नगर निगम की लाइवलीहुड आफिसर डॉक्टर संगीता ठाकुर, सुडा के अभियंता और नगर निगम के अभियंताओं ने उनका स्वागत किया।
अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मिश्रा ने निगम क्षेत्र में बने पीएम आवास को देखने की इच्छा जताई। निगम अधिकारी उन्हें अमलीडीह में मोर मकान-मोर चिन्हारी (एएचपी) और डुमरतराई में मोर जमीन-मोर मकान (बीएलसी) के मकानों का निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान अभिषेक मिश्रा ने रहवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने रेरा रजिस्ट्रेशन में सुधार करवाने, अन्य विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।