शर्मनाक : अस्पताल में ये कैसी लापरवाही, नवजात को चुहों ने कुतरा, जांच कमेटी गठित

झारखंड। गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में तीन दिन की नवजात बच्ची को चुहों ने बुरी तरह कुतर दिया। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में अस्पताल प्रबंधन ने दो नर्सों को काम से निकाल दिया है, साथ ही मामले की जांच के लिये एक पैनल का भी गठन किया गया है।
नवजात की मां ममता देवी ने बताया कि बच्ची का जन्म 29 अप्रैल को हुआ था और उसे एमसीएच में भर्ती कराया गया था क्योंकि उसे जन्म के बाद सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने उसे बताया था कि शिशु पीलिया से संक्रमित है। नर्स ने बच्ची को बेहतर अस्पताल में भर्ती कराने की भी सलाह दी थी।
बच्ची की मां ने कहा कि जब वह गिरिडीह अस्पताल के मॉडल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) वार्ड में अपने नवजात शिशु को देखने गई तो उसके घुटने पर चूहों द्वारा कुतरने से गहरा घाव हो गया था। ममता देवी ने कहा कि बच्ची के घुटने पर घाव देखकर मैं डर गई थी।
वहीं इस पूरे मामले में गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा ने कहा कि गिरिडीह सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है।