बीजापुर। जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर ग्रामीण की जान ले ली, जिसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने सोमवार शाम जिले के नक्सल प्रभावित कुंदलनार ग्राम पंचायत के गुड़ीपाल इलाके से 2 ग्रामीणों को अगवा किया था। रात भर दोनों ग्रामीणों को बीजापुर जील के जंगल में ही अपने साथ रखा था। इसके बाद मंगलवार शाम एक ग्रामीण सत्यम पुलसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी और उसके शव को गांव के ही जंगल में फेंक दिया था। वहीं बताया जा रहा है एक ग्रमीण को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है।