बिलासपुर। अरपा नदी में 17 साल के नाबालिग की खून से लथपथ लाश मिली है। नाबालिग को 5 माह पहले पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह भेजा था। जहां से कुछ दिन पहले ही वह फरार हो गया था और अब उसकी लाश मिली है।
चिंगराजपारा से शनिचरी रपटा रोड में अरपा नदी के किनारे युवक की लाश देख लोगों ने इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर युवक की पहचान चिंगराजपारा के राजीव नगर में रहने वाले युवक राहुल साहू के रूप में हुई। घटनास्थल से तकरीबन 30 मीटर दूर खून के निशान है। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर घसीटकर नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं पुलिस ने मृतक पिता को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पिता सहित परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पिता रामप्रसाद साहू ने बताया कि राहुल रोजी-मजदूरी करता था। करीब पांच माह पहले चोरी के मामले में उसे दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहां उसे 18 साल से कम होने के कारण बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। इस दौरान उसकी मां उससे फोन से बातचीत करती थी। कुछ दिन पहले उसकी मां ने सुधार गृह से संपर्क किया था, तब उसके छूटने की जानकारी मिली थी। लेकिन, वह घर नहीं आया था।