ओडिशा। कोईडा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को कुएं में फेंक कर उनकी जान ले ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकाला।
कोईडा प्रखंड के डेंगुला पंचायत के कुलामुंडा झुग्गी बस्ती में पांडु मुंडा अपनी पत्नी धोबली मुंडा, बेटी सीमा मुंडा (5), बेटा राजू मुंडा (2) और दो महीने की बेटी के साथ रहता था। पांडु आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। शनिवार को कोईडा में हाट बाजार होने के कारण पांडु रात 10 बजे शराब पीकर घर लौटा। शराब के नशे में पांडु का अपनी पत्नी धोबली से झगड़ा हो गया। पांडु ने कुल्हाड़ी लेकर पत्नी को मारने की कोशिश करने पर महिला पास के गांव में भाग गई, तब पांडु ने घर में सो रहे 3 मासूम बच्चों को एक-एक करके पास के एक कुएं में फेंक दिया।
धोबली की पत्नी कुछ देर बाद घर लौटी तो पाया कि बच्चा घर पर नहीं हैं, काफी खोजबीन के बाद वे कुएं के पास गए तो बड़ी बेटी को तैरता हुआ पाया। उसने ग्रामीणों को सूचना दी, वहीं इसकी सूचना मिलने पर रविवार को कोइड़ा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कर पति पांडु फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।