छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
मंत्री शिव डहरिया अचानक बलरामपुर पहुंचे, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, CMO के खिलाफ होगी कार्रवाई

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया आज अचानक बलरामपुर पहुंचे। जहां मंत्री डहरिया औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट का जांच करने पहुंचे। वहां उन्होंने उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और अपना भी ब्लड प्रेशर चेक कराया। वहीं दुकानों का आबंटन नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस मामले में सीएमओ पर कार्रवाई की तैयारी है।
इससे पहले मंत्री डॉ. शिव डहरिया हेलीकॉप्टर से औचक निरीक्षण के लिए रवाना हुए और ऐन मौके पर प्रशासन को जानकारी दी गई। वे नगरीय निकायों में लोगों से सीधा संवाद करेंगे। योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।