रायपुर। राजधानी रायपुर में नहाने गए एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीन साथी नहर नहाने गए थे। वहीं साथियों के साथ नहर में नहाते समय एक युवक नहर में डूबने लगा और उसकी मौत हो गई। यह घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है।
जानकरी के अनुसार, यह घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के भाटापारा शाखा नहर बगदई पुलिया में हुआ। मृत युवक एक निजी संयंत्र में मजदूरी का काम करता था। तीनों युवक फैक्ट्री में काम से वापसी के दौरान नहर के बगदई पुलिया में नहाने के लिए रुके थे। दो साथी और परिजन के द्वारा देर रात पुलिस को सूचना दी।