
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। यह वीडियो उस समय का है जब इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी। मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने ट्विटर एकाउंट में इंदिरा गांधी से जुड़ी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इंदिरा गांधी का यह अद्भुत वीडियो अभी दुनिया के सामने आया। उसकी क्या आभा थी!
इंदिरा गांधी ने एक वैश्विक नेता के रूप में भारत की उपस्थिति को दोहराते हुए नई दिल्ली में दुनिया के आधे संप्रभु राष्ट्रों के नेताओं की मेजबानी करने वाले एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
Just came across this wonderful video of Smt Indira Gandhi representing India in front of the world. What an aura she had!
Smt Gandhi presided over an event hosting leaders of half the sovereign nations of world at New Delhi, reiterating India's presence as a global leader. pic.twitter.com/5Cm0wG0VKU
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 26, 2022