नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और नीदरलैंड पुरुष टीम के मुख्य कोच रेयान कैम्पबेल को दिल का दौरा पड़ने के बाद लंदन के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक 50 साल के कैम्पबेल शनिवार को जब अपने परिवार के साथ बाहर गए थे तब उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। वे रविवार की रात को अस्पताल में बेहोश है, लेकिन अपने दम पर सांस लेने का प्रयास कर रहे है। कैम्पबेल की हालत को देखते हुए हॉस्पिटल ले जाने से पहले एक राहगीर ने सीपीआर दिया। कैम्पबेल अभी भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं।
कैम्पबेल खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग दोनों टीम के लिए खेल चुके हैं। कैम्पबेल ने साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेब्यू किया था। कैम्पबेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मैच खेले थे, इसके बाद वे हांगकांग की टीम का हिस्सा बने। हांगकांग ने 2017 में हांगकांग की टीम के लिए डेब्यू किया। उन्होंने 2016 में अपने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में हांगकांग का प्रतिनिधित्व किया था। वे 44 साल और 30 दिनों में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।