दंतेवाड़ा। माओवादियों ने बारसूर थाने के समीप दंतेवाड़ा और बीजापुर के इलाके के मंगानर गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य में लगे 4 से अधिक ट्रेक्टरों में आगजनी कर दी। घटना को माओवादियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात 7 से 8 बजे की बीच 100 से 150 की संख्या में महिला माओवादी समेत कई वर्दीधारी माओवादी हथियारों से लैस होकर गांव में आए और पूरे गांव को घेर कर पंचायत भवन के पास खड़े रोड निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर ठेकेदार को काम रोकने और गांव के सरपंच सचिव को पूंजीपतियों से दूर रहने की चेतावनी दी है। माओवादियों के द्वारा बैनर पोस्टर भी इलाके में चस्पा किये गए हैं।