
जांजगीर-चांपा। जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां दो बाइक चालकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों बाइक में सवार युवकों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। यह घटना जैजैपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 13 अप्रैल को ग्राम कचंदा में 11 बजे सिद्धी विनायक पेट्रोल पंप के सामने बाइक क्रमांक सीजी 11 एसी 8293 का चालक श्याम दास महंत उम्र 30 साल निवासी कचन्दा एवं दूसरी बाइक क्रमांक सीजी 11 बी 5264 के चालक दूजराम कर्ष उम्र 40 साल निवासी कचन्दा के बाइक का आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोंगो की भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में मौके पर ही श्यामदास महंत की मौत हो चुकी थी। वहीं दूजराम कर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनो बाइक चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। दूजराम को इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चांपा रेफर किया गया इस दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। फिलहाल, सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।