रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्या का एक मामला सामने आया है. जहां रिंगरोड पर अलसुबह सरेराह युवक की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक तड़के चार बजे इंद्रप्रस्थ सोसाइटी के पास टेंट हाउस का काम करके घर लौट रहे सायकल सवार मजदूर की अज्ञात स्कूटी सवार दो बदमाशों ने बेदम पिटाई की। इसके बाद हत्याकर दोनों बदमाश फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, नशे के लिए पैसों की वसूली के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान भीम उर्फ काका निवासी बीएसयूपी कालोनी सरोना के रूप में हुई है। अज्ञात हत्यारे फरार हैं। यह पूरी घटना डीडी नगर थाना इलाके की बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।