आज का राशिफल : सभी राशियों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ,जानें अपना राशिफल
आज का राशिफल: आज 10 अप्रैल 2022 दिन रविवार है। आपकी राशि के अनुसार आज का राशिफल कैसा रहने वाला है. आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आज का दिन कैसा बीतेगा, आइए जानते हैं…
मेष
समाज में आपको लेकर सकारात्मक भावना बनेगी और मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. बाजार में आपको लेकर सकारात्मक छवि बनेगी और ग्राहकी में बढ़ोत्तरी होगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें. कार्यों की गति धीमी रहेगी।
वृष
कॉलेज के किसी काम में खर्च होगा. मित्रों का भी साथ मिलेगा. पढ़ाई में कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा. कॉलेज के ही किसी फंग्शन में ज्यादातर समय व्यतीत होगा. आशंका-कुशंका के चलते कार्य की गति धीमी रह सकती है. घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है.
मिथुन
व्यापार करते हैं तो सावधान रहें क्योंकि आज के दिन बाजार में आपके नए शत्रु बन सकते हैं. उनके द्वारा आपका अहित करने का प्रयास भी किया जायेगा जिसका पता आपको बाद में चलेगा. जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. बेरोजगारी दूर होगी. करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी.
कर्क
यदि आपको अस्थमा की समस्या है तो आज के दिन अपना ज्यादा ध्यान रखें. हो सके तो डॉक्टर से एक बार चेक करवा लें. मधुमेह के मरीज मीठा खाने से बचें क्योंकि शुगर का लेवल बढ़ सकता है. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. यात्रा में सावधानी रखें. किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा.
सिंह
नौकरी करते हैं तो आज के दिन किसी नए सहकर्मी के ऊपर दिल आ सकता है और आप उनसे आकर्षित महसूस करेंगे. हालांकी आप उनसे अपने दिल की बात कह नहीं पाएंगे लेकिन धीरे-धीरे बात आगे बढ़ेगी. ऐसे में उत्तेजित होने से बचें और उन्हें भी पूरा समय दें. कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है. पारिवारिक चिंताएं रहेंगी. मेहनत अधिक तथा लाभ कम होगा. दूसरों से अपेक्षा न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा. मातहतों का सहयोग नहीं मिलेगा.
कन्या
पढ़ाई में किसी काम को लेकर परेशान थे या कुछ समय से वह पूरा नहीं हो पा रहा था तो आज के दिन उसमें किसी मित्र की सहायता मिलेगी. प्रोजेक्ट का काम है तो वह भी पूरा होगा. मित्रों की सहायता कर पाएंगे. मेहनत का फल मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता रहेगी. नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी.
तुला
यदि प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी तथा कुछ चीजों को लेकर चर्चा भी होगी. आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कुछ नया शुरू करने का भी सोच सकते हैं. दूर से अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा. कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी. पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर में अतिथियों पर व्यय होगा.
वृश्चिक
नौकरी में काम ज्यादा होगा और चुनौतियां भी आएंगी लेकिन आप उन्हें भली भांति संभाल लेंगे. काम ज्यादा होने पर भी आप उसमे आनंद लेंगे और उन्हें समय से पहले पूरा कर देंगे. प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें. शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. लाभ में वृद्धि होगी.
धनु
घर के सदस्य आपके काम और व्यवहार से प्रसन्न दिखाई देंगे और आपकी बुद्धिमता की प्रशंसा भी होगी. कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा संभव है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. यात्रा में जल्दबाजी न करें. चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा. स्वास्थ्य पर बड़ा खर्च हो सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. आय में कमी रहेगी.
मकर
नौकरी में मन कम लगेगा और ऑफिस से त्यागपत्र देने का भी विचार मन में आएगा. आज के दिन आपका ज्यादा ध्यान नयी नौकरी की तलाश में रहेगा. विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा. कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है. राजभय रहेगा. जल्दबाजी व विवाद करने से बचें. रुका हुआ धन मिल सकता है. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी.
कुंभ
सिंगल हैं और किसी जीवनसाथी की तलाश में हैं तो आज के दिन निराश रहना पड़ सकता है. हालांकि आपका किसी पर दिल आ सकता है लेकिन दूसरी ओर से कोई उत्तर नहीं मिलेगा जिस कारण निराशा हाथ लगेगी. विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा. कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है. राजभय रहेगा. जल्दबाजी व विवाद करने से बचें. रुका हुआ धन मिल सकता है. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी.
मीन
यदि आप मैनेजमेंट या बी.टेक की तैयारी कर रहे हैं तो आज के दिन कुछ अच्छा देखने को मिलेगा. आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. भविष्य को लेकर आशान्वित होंगे. राजकीय अवरोध दूर होंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. धर्म-कर्म में मन लगेगा. व्यापार मनोनुकूल चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. निवेश शुभ रहेगा. प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा.