केटीयू में प्लेसमेंट शिविर का आयोजन, 2 पालियों में हुई परीक्षा आयोजित
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। हैदराबाद की संस्था ईटीवी भारत के लिए 63 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया जिसमें से 2 पालियों में कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का संस्था द्वारा साक्षात्कार जल्द ही आनलाईन माध्यम से आयोजित किया जायेगा। प्लेसमेंट कैंप को लेकर जनसंचार विभाग के छात्रों में भी खासा उत्साह दिखा।
प्लेसमेंट कैंप में ईटीवी भारत की ओर से छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ प्रवीण सिंह व रिपोर्टर और कंटेंट एडिटर राजेश निषाद शामिल हुए। प्लेसमेंट कैंप के दौरान छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ प्रवीण सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही छात्रों को पत्रकारिता के गुण भी सिखाए। उन्होंने केटीयू के विद्यार्थियों से ईटीवी संस्था से जुड़ने की इच्छा जाहिर की। इस प्लेसमेंट कैंप में जनसंचार विभाग के बीजेएमसी और एमएएमसी के पूर्व एवं अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया।
जनसंचार विभागाध्यक्ष एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. शाहिद अली ने कहा की विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियो को शिक्षा देने के साथ ही प्लेसमेंट के लिए भी कार्य किया जा रहा है। प्लेसमेंट के तहत कोशिश की जा रही है की भविष्य में अधिक से अधिक संस्था को विश्वविद्यालय में बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि जनसंचार विभाग के छात्र लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे पहले भी स्टूडेंट्स का सलेक्शन अलग-अलग मीडिया संस्थानों में हुआ है। कैंपस प्लेसमेंट के सफल आयोजन के लिए विभाग के शिक्षकों व छात्रों को बधाई दी है।