आसाराम के आश्रम में खड़ी कार में मिला बच्ची का शव, कई दिनों से थी लापता
उत्तर प्रदेश। गोंडा स्थित आसाराम के आश्रम में खड़ी कार से नाबालिग लड़की का शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर गांव में स्थित आसाराम बापू के आश्रम की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अलावा पूरे आश्रम को सील कर दिया है और छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या कर शव को छिपाए जाने का मामला लग रहा है। यह कार बीते कई दिनों से खड़ी थी। कार के अंदर से बदबू आने पर आश्रम के चौकीदार ने जब कार को खोल कर देखा तो उसके अंदर शव मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
मृतका स्वाति पांडेय की मां गीता पांडेय ने बताया कि 3 साल पहले उनके पति मनोज पांडेय घर से लापता हो गए थे, जिनका आज तक पता नहीं चला। 4 दिन पहले उनकी 14 साल की बेटी स्वाति पांडेय को भी गायब कर दिया गया और आज उसका शव मिला। स्वाति की मां ने बताया की 2 साल पहले स्वाति का एक्सीडेंट हुआ था इसके बाद उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी और 4 दिन पहले शाम 7 बजे उसको अगवा कर लिया गया था। काफी खोजबीन के बाद लड़की नहीं मिली और आज तड़के सुबह आश्रम के अंदर काफी दिनों से खड़ी ऑल्टो कार की डिग्गी में शव मिला।