खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह आज, खान मंत्रालय और एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे शिरकत
रायपुर। एनएमडीसी खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आज राजधानी के एक निजी होटल मेफेयर रिसोर्ट में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया, मुख्य खान नियंत्रक पी.एन.शर्मा, खान नियंत्रक अभय अग्रवाल और एनएमडीसी के निदेशक उत्पादन डी.के.मोहन्ती समेत छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में संचालित 47 खानों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
गौरतलब हो कि भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की किरंदुल इकाई और भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के मार्गदर्शन में पिछले दिनों खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह- 2021-22 का आयोजन किया गया। इसके तहत छत्तीसगढ़ के खानों के निरीक्षण के लिए सात निरीक्षण दलों को प्रदेश से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के खानों के लिए भेजा गया था।
भारतीय खान ब्यूरो द्वारा रवाना किए गए सातों निरीक्षण दलों में खनन से जुड़े तीन-तीन विशेषज्ञ सदस्य सदस्य शामिल थे जो 28 फरवरी से 5 मार्च तक प्रदेश के सभी 47 खानों को निरीक्षण कर खान सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा और सीएसआर के कार्यों के संबंध में विभिन्न खानों के परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार कर भारतीय खान ब्यूरो को सौंपें हैं जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न खानों की रैंकिंग तय कर उन्हें आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।