मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बरगांव में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी के पैसों से मुर्गा और दारू पार्टी करने की बात पुलिस को बताई।
जानकारी के अनुसार बरगांव निवासी नीलकंठ नागेश ने दो अप्रैल को पयलीखण्ड जुंगाड़ थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि अज्ञात आरोपी द्वारा खिड़की तोड़कर उसके घर में घुसकर संदूक में रखा पैसा चोरी कर ले गया।
मामले की जांच कर पुलिस ने बरगांव निवासी रोहित कुमार यादव पिता गणपत राम यादव को थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकारते हुए खिड़की तोड़कर संदूक से 24 हजार रूपये निकालकर ले जाना बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1250 रूपये जब्त किये। आरोपी रोहित कुमार यादव ने चोरी के पैसों से मुर्गा, दारू की पार्टी करने की बात भी पुलिस को बताई। आरोपी को पुलिस थाना जुंगाड़ मे 3/2022 धारा 380, 354 अपराध दर्ज कर न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।