भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज, पीड़ित ने बताया जान का खतरा
उत्तरप्रदेश। अयोध्या के कोतवाली शहर थाने में भाजपा विधायक के बेटे पर मारपीट और लूटपाट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खंडासा थानाक्षेत्र के रामनगर गांव के श्याम बहादुर सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सिंह ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि सोमवार की देर रात जब वह फैजाबाद के रोडवेज बस स्टेशन पर खड़े थे, तब एक सफेद एसयूवी गाड़ी वहां पहुंची और चार लोगों ने उस वाहन से बाहर आकर उन पर हमला किया और उन्हें बेरहमी से पीटा। उनमें से एक ने उन पर पिस्तौल तान दी और गोली मारने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वाहन को रुदौली से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव का पुत्र आलोक यादव चला रहा था। उन लोगो ने एक लाख रूपये से भरा बैग भी छीन लिया जिसमें कुछ दस्तावेज भी थे। उन्होंने बताया कि जब वह मदद के लिए चिल्लाये और लोग इकट्ठा हुई तो आरोपी भाग गए। सिंह ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि यदि उनके साथ या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव जिम्मेदार होंगे। घटना के बाद से उनके व उनके परिवार को विधायक के पुत्र और उनके सहयोगियों द्वारा जान माल का खतरा बना हुआ है।