चलती बस में लगी भीषण आग, दो दुकानें भी आई चपेट में… उठा धुएं का गुबार
नई दिल्ली। महिपालपुर इलाके में बुधवार दोपहर चलती डीटीसी बस में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों ने सड़क किनारे स्थित एक चाय व एक कूलर की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। बस चालक ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के दौरान बस में कोई सवारी नहीं थी।
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में डीटीसी बस में आग लग गई। pic.twitter.com/wJXYn4U8gH
— Sunil Kumar Pandey (@aviral_sunil) April 6, 2022
जानकारी के अनुसार गाजीपुर डिपो की डीटीसी की रूट नंबर-534 की एसी बस बुधवार दोपहर 2:20 बजे एयरपोर्ट की तरफ जा रही थी तभी अचानक बस में आग लग गई। चालक कूदकर बाहर आ गया। गनीमत रही कि हादसे के समय बस में कोई यात्री नहीं था। थोड़ी ही देर में आग पूरे बस में फैल गई और तेज लपटों ने दो दुकानों को चपेट में ले लिया। जिससे आसपास इलाके में धुंआ भर गया। लोगों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई। 3:40 बजे आग पर काबू पाया जा सका। प्राथमिक जांच में बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है। वहीं चाय की दुकान में रखा सीलेंडर भी फट गया। कूलर की दुकान में लाखों का नुकसान हुआ। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।