सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्रों को दी गई निःशुल्क साइकिल, विधायक देवती कर्मा ने किया प्रोत्साहित
दंतेवाड़ा। शासकीय कन्या हाई स्कूल में बुधवार को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक देवती महेंद्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक देवती ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए देवती कर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते आप लोगों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई अब आप लोगों को करनी है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है। विधायक ने आगे कहा कि मैं जिले के बहुत से ऐसे लोगों को जानती हूं जो पढ़ लिख कर आज जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। हर बच्चा अपने आप में श्रेष्ठ है बस अपनी कला को पहचान कर आगे बढ़ने की जरूरत है।
वहीं जिपं अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि पढ़ाई एक ऐसा हथियार है जिसके सहारे हम कोई भी लड़ाई लड़ सकते हैं। हमारी भूपेश सरकार लगातार शिक्षा के माध्यम से हमारे देश के भविष्य को सँवारने में लगी है। तुलिका ने कहा कि दूर से आने वाली छात्राओं के लिए सरस्वती सायकल योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है। अच्छे नंबरों से पास होकर अपने माता पिता व शिक्षकों का नाम रोशन करें। तुलिका ने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल की पढ़ाई पूरा करवाने आप सभी को दोगुनी मेहनत करने की जरूरत है ताकि हमारे बच्चों का भविष्य संवर सकें। इस दौरान बीईओ, बीआरसी नागेश समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।