
रायपुर। रायपुर के आरंग स्थित शासकीय देशी और अंग्रेजी शराब दुकान से बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. जहां अज्ञात चोरों ने शराब दुकान के दरवाजे की कुंडी तोड़कर गल्ले में रखे करीब 3 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए. वहीं देशी शराब दुकान की बिक्री राशि जमा होने के कारण चोरों के वहां कुछ नहीं मिला.इसके साथ ही शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़ ले गए. यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच की है. जहां चोरों ने शराब दुकान में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने शराब दुकान के कुंडी को तोड़कर 2 लाख 95 हजार की नगदी पर हाथ साफ़ किया है. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने CCTV का डीबीआर उखाड़ कर अपने साथ ले गए हैं. घटना में शराब दुकान के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. शराब दुकान के दोनों चौकीदार शराब दुकान के छत पर सो रहे थे.