स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने पेय जल आपूर्ति के लिए अपने विधायक मद से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की

अंबिकापुर। नगर निगम क्षेत्र अंबिकापुर में टैंकरों से होने वाले पेय जल आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी गर्मी के मौसम के दौरान ना हो इसके लिये स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री टी. एस. सिंह देव ने अपने विधायक मद से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि इस संबध में नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं जल प्रभारी द्वितेंद्र मिश्र ने मायापुर स्थित कोतवाली के समीप पानी टंकी में निगम के जल शाखा के कर्मचारियों की आवश्यक बैठक लेकर पेयजल हेतु टैंकरों सहित अन्य वाहनों की उपलब्धता एवं उसके रख रखाव के बारे में जानकारी ली थी। कुछ कमियों के संबध में पता लगने पर उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इसी तारतम्य में एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा के पहल पर स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने ट्रैक्टर, कैरियर इत्यादि के लिये आवश्यकतानुसार राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
इसके अलावा एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा ने किसी भी हालत में पेय जल की आपूर्ति में कोताही न बरतने के निर्देश जल शाखा के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने किसी भी तरह की समस्या उतपन्न होने पर तत्काल उसकी जानकारी देने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में जल शाखा से प्रशांत खुल्लर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।