
नई दिल्ली। देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम में तो कोई लगाम नहीं दिख रहा है. आज 14वां दिन है जब एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. इस बार पेट्रोल और डीजल पर 40 पैसे बढ़ाए गए हैं. पिछले 14 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8.40 रुपए की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही सीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. सीएनजी पर 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ी हुई कीमतें 4 अप्रैल से लागू होंगी.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 103. 1 रुपए प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल की कीमत 94. 27 पैसे हो गई है. सीएनजी के दाम भी बढ़े हैं. CNG के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में अब CNG 61. 61 प्रति किलोग्राम हो गई है. इस हफ्ते CNG के दाम 2.40 प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं. देश में लगातार बढ़ती जा रही है महंगाई आम जनता के जेब में तो भारी असर डाल रहा है साथ ही उनके जीवन में महंगाई ने मुश्किल खड़ी कर दी है.
वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम की बात करें तो पेट्रोल 109.80 पैसा हुआ और डीजल 101. 18 पैसा हुआ.
गौरतलब हो कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद देश भर में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है और यह सिलसिला जारी है.