
रायपुर। आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाजों का कारोबार भी तेज हो जाता है. IPL के शुरू होते ही सटोरियों पर पुलिस रेड मारकर मामले का भंडाफोड़ करती है. वहीं आज राजधानी रायपुर में पुलिस ने IPL सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां रायपुर के अलग-अलग स्थानों से 1 दर्जन से अधिक बड़े खाईवाल गिरफ्तार किये गए हैं. वहीं सट्टेबाजों के पास से नगदी और बड़ी संख्या में अन्य सामग्री जब्त किये गए हैं.
जानकरी के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच में सट्टा खिलाते एक दर्जन से अधिक नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से राजधानी के बड़े खाईवालों में हड़कंप मचा गया है.
मुखबीर की सूचना पर एंटी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना तेलीबांधा एवं थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्कायी गार्डन स्थित एक मकान में तथा थाना आजाद चौक चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित एक मकान में लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। जिसमें सभी सटोरी पकड़े गए. इसमें से गिरधर खटवानी एवं राहुल खण्डेलवाल क्रिकेट सट्टा के बड़े खाईवाल है।
पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 69 नग मोबाईल फोन, 07 नग लैपटॉप, 05 नग एल ई डी टी.व्ही., 04 नग की-बोर्ड, 01 नग प्रिंटर, 02 नग केलक्यूलेटर, 02 नग लाईन लेने वाला मशीन, नगदी 47,100/- रूपये एवं करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया है।
पकड़े गए सटोरी
राजधानी के अलग-अलग इलाकों में की गई कार्रवाई में गिरधर खटवानी पिता स्व. चेतूमल खटवानी (55 साल), हीरा आडवानी पिता स्व. रहंदामल आडवानी (44 साल), पारस मानिकपुरी पिता लोमेश दास (40 साल), मोहित शिवहरे पिता स्व. पवन कुमार शिवहरे (24 साल), ताराचंद नागदेव पिता स्व. फत्तूमल नागदेव (54 साल), आशीष शिवहरे पिता अशोक कुमार शिवहरे (38 साल), भारत तोलवानी उर्फ दग्गी पिता स्व. अशोक तोलवानी (42 साल) के अलावा राहुल खण्डेलवाल उर्फ बाबू पिता स्व. विनोद खण्डेलवाल (33 साल), आमिर अहमद पिता ईशरार अहमद (22 साल), सुधांशु जुमडे उर्फ मंटू पिता सुनील जुमडे (25 साल), मोहसिन बकाली पिता हनीफ बकाली (35 साल), संजय भट्ट उर्फ संजू पिता शिव कुमार भट्ट (24 साल) और अच्यूतम तिवारी उर्फ वासु पिता अनिल तिवारी (20 साल) गिरफ्तार किए गए हैं.