दतेवाड़ा| दतेवाड़ा जिले में सरकार द्वारा निर्धन कन्या विवाह योजना में लापरवाही देखने को मिली. आरोप है कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने 350 जोड़ों के विवाह का टारगेट पूरा करने के लिए पहले से शादीशुदा जोड़े का विवाह करा दिया। हैरान करने वाली बात यह है की यह दंपती सरकारी कर्मचारी भी हैं।
आपको बता दें, कथित दूल्हा वन विभाग का कर्मचारी है, तो वहीं दुल्हन स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी है. मामले में जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं योजना के तहत जोड़े को दिए जाने वाले उपहार पर भी रोक लगा दिया गया है।
दंतेवाड़ा के मेंढका डोबरा मैदान में निर्धन लोगों का विवाह कराया गया। 350 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया था। टारगेट पूरा करने के लिए कटेकल्याण ब्लॉक के बडे गुडरा सेक्टर की ओर से जोड़े को विवाह कराने के लिए लाया गया था।