रायपुर। लोकसभा संसद में रायपुर सांसद सुनील सोनी व सांसदो द्वारा सक्रियता से मुद्दा उठाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इनका तो काम ही है मुद्दा उठाना। आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा देखिए उनका काम है आलोचना करना वह करें। मैं समझता हूं वो अपना धर्म का निर्वहन कर रहे हैं. लेकिन हमें पता है हमने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए क्या किया और छत्तीसगढ़ की जनता को पता है कि हमारी सरकार आने के बाद उन लोगों को क्या-क्या मिला। किसानों के लिए मजदूरों के लिए गरीबों के लिए आदिवासियों के अनुसूचित जनजातियों के लिए महिलाओं के लिए व्यापारियों के लिए युवाओं के लिए हमने क्या किया। यह सब जानते हैं बताने की आवश्यकता नहीं।
वहीं इसपर सांसद सुनील सोनी ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कहां पॉजिटिव मुद्दा हम उठा रहे हैं. मैंने भी उठाया था. प्रधानमंत्री आवास जो है देश में पहला राज्य है जहां पर 7 लाख 81 हजार मकान लगभग 11000 करोड रुपए राज्य सरकार ने वापस कर दिया। तो मैंने केंद्र से मांग किया कि जो है गरीब आदमी का सपना है उसका मकान बने. राज्य अगर अंश नहीं दे रहा है तो इसके कारण वह मकान लौट रहे हैं. तो केंद्र हस्तक्षेप करें। और भूपेश बघेल जी से कह रहा हूँ क्यों गरीब आदमी के लिए 52000 करोड़ रुपए अभी-अभी तक के आपने लोन ले लिया। लेकिन उस गरीब आदमी का सपना को पूरा करने के लिए आप अंश क्यों नहीं देते हो. और जब राज्य सरकार ने काम नहीं करता तो हम लोगों को जनता ने चुना है केंद्र में बात करना हम बात कर रहे हैं।