Uncategorized
CG CRIME : बच्चे को फांसी में लटकाकर मां खुद फंदे से झूली, जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर पुलिस थाना क्षेत्र में मां ने अपने एक वर्षीय बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दरअसल, रामानुजनगर थाना क्षेत्र के खालपारा में मां और एक साल के बेटे की खुदकुशी से सनसनी फैल गयी है. वहीं घटना की जानकारी मृतिका के पति ने आज थाने में जाकर दी, जिसके बाद रामानुजनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक रामानुजनगर थाना क्षेत्र के खालपारा निवासी चमरू सिंह ने बताया कि उसका दो घर है. जिसमें से एक घर में वो स्वयं रहता है. जबकि दूसरे में उसका बेटा भजन सिंह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहता है. उसके बेटे ने घर आकर उसको बताया कि उसकी पत्नी और एक साल का बेटे का शव फांसी पर लटका हुआ है. सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।