सीएम केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्ली में खुलेंगे सैनिक स्कूल, फौजी बनने की दी जाएगी ट्रेनिंग…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि दिल्ली में सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। जहां खास तौर पर बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। READ ALSO: BREAKING : खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने यशोदा वर्मा बनाया प्रत्याशी
आगे केजरीवाल ने कहा, 23 मार्च को यानी कल शहीद ए आजम भगत सिंह का शहादत दिवस है। 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया गया था। 20 दिसंबर को कैबिनेट ने फैसला किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे, जहां पर बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह एनडीए, सेना, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती हो सकें। READ ALSO: CG BREAKING : बीज निगम द्वारा ब्लैक लिस्टेड फर्म को भुगतान करने का मामला, विधानसभा समिति से जांच कराने का स्पीकर ने किया ऐलान
केजरीवाल ने बताया, उस स्कूल का नाम शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उस स्कूल का नाम होगा Saheed Bhagat singh armed prepatory school. उन्होंने बताया कि इस स्कूल में पढ़ाई से लेकर सब कुछ फ्री होगा। यह आवासीय होगा। इसमें लड़के और लड़कियों के अलग अलग रहने की व्यवस्था की जाएगी। READ ALSO: RAIPUR BREAKING : पुलिस जवान ने अपने साथी जवान की पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
सीएम केजरीवाल ने कहा, स्कूल के लिए 14 एकड़ का कैंपस बनाया जा रहा है। स्कूल के अंदर अफसरों वाली क्वालिटी छात्रों को सिखाई जाएंगी। यहां पर एक्सपर्ट फैकल्टी साफ तौर से रिटायर्ड आर्मी, नेवी, एयरफोर्स अफसर होंगे। उन्होंने बताया, कि दिल्ली का रहने वाला कोई भी बच्चा इसमें एडमिशन ले सकता है। स्कूल में 9वीं और 11वीं में एडमिशन ले सकेंगे। दोनों कक्षाओं के लिए 100-100 सीटें होंगी। READ ALSO: मंत्री टीएस सिंहदेव के विभागों के लिए 11,196 करोड़ रूपए से अधिक की अनुदान मांगे पारित
उन्होंने कहा, इस साल से इसकी क्लास शुरू होंगी। केवल 200 सीटों के लिए, 18000 आवेदन आ चुके हैं। 27 मार्च को नवी क्लास में दाखिले के लिए और 28 मार्च को 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए टेस्ट होंगे। यह पहले चरण का टेस्ट होगा। नतीजों के आधार पर बच्चों को एडमिशन मिलेगा। READ ALSO: पेट्रोल-डीजल के दामों ने दिया झटका, LPG गैस भी हुआ महंगा, आम जनता पर पड़ेगा महंगाई का असर