Uncategorized
छग बजट सत्र: सीएम भूपेश बघेल कल पेश करेंगे विनियोग विधेयक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले अवसान होने के आसार हैं। सचिवालय द्वारा सोमवार के लिए जारी कार्यसूची को देखने के बाद पक्ष, विपक्ष के विधायक यही अनुमान जता रहे हैं।
कार्यसूची के मुताबिक सीएम बघेल, नए बजट के खर्च की अनुमति वाला विनियोग विधेयक कल ही पेश करने जा रहे हैं। इस विधेयक को मंगलवार को पारित कर दिया जाएगा। उसके बाद माना जाता है कि सरकारी कामकाज खत्म हो गया है। यही कारण है कि विधायक कह रहे हैं कि सत्र 25 के बजाय 23 को खत्म हो सकता है।